Haryana News: हरियाणा में खाद्य आपूर्ति विभाग का अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, डिपो होल्डर से मांगी थी रिश्वत

भ्रष्टाचार के मामलो में लगातार ठोस कार्रवाई कर रही एंटी करप्शन ब्यूरो, हरियाणा की टीम ने नूहं जिले में खाद्य, 
 
हरियाणा में खाद्य आपूर्ति विभाग का अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: भ्रष्टाचार के मामलो में लगातार ठोस कार्रवाई कर रही एंटी करप्शन ब्यूरो, हरियाणा की टीम ने नूहं जिले में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया आरोपी अधिकारी चांद सिंह नगीना के डिपो होल्डर से कमीशन राशि जारी करने के बदले रिश्वत की मांग कर रहा था।

नगीना, जिला नूहं के रहने वाले डिपो होल्डर मोहम्मद मुस्तफा ने एसीबी को दी शिकायत में बताया था कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी चांद सिह कमीशन की राशि जारी करने के एवज में शिकायतकर्ता से रिश्वत मांग रहा है। इससे पहले भी आरोपी अधिकारी 20,000 रुपये बतौर रिश्वत ले चुका है।

शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए एसीबी ने विशेष टीम का गठन किया। टीम ने छापेमारी करते हुए आरोपी सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी चांद सिहं को शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि 10,000 रुपये लेते हुए पकड़ लिया।

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत एसीबी थाना गुरुग्राम में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।