Haryana Assembly Election: हरियाणा में रैली में लोगों को बांटे 500-500 के नोट, वीडियो वायरल होते ही बोली बीजेपी- कांग्रेस ने पैसे देकर बुलाई भीड़
हरियाणा के नूंह से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति लोगों को 500-500 रुपये बांट रहा है।
Updated: Sep 24, 2024, 20:44 IST
WhatsApp Group
Join Now
Haryana Assembly Election: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक है। राजनीति दलों ने चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इसी बीच नूंह के पुन्हाना में रैली के दौरान लोगों को पैसे बांटने की वीडियो वायरल हो रहा है। खबरों की मानें, तो वीडियो में एक व्यक्ति लोगों को 500-500 रुपए के नोट बांटते हुए नजर आ रहे है।
खबरों की मानें, तो ये वीडियो नगीना-होडल रोड का बताया जा रहा रहा। यहां कांग्रेस की रैली थी। जिसमें पूर्व सांसद राज बब्बर भी पहुंचे थे। वीडियो के वायरल होने के बाद BJP ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है।
बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पैसे देकर भीड़ बुलाई जा रही है। वहीं अभी तक इस पर किसी भी कांग्रेस नेता की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
बता दें कि पुन्हाना में इस बार कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद इलियास और निर्दलीय रहीसा खान के बीच मुकाबला कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। पिछला विधानसभा चुनाव मोहम्मद इलियास ने जीता था।