Nuh: हरियाणा के नूंह में पकड़े 5 बांग्लादेशी, सीएम प्लाइंग का बड़ा एक्शन

 
हरियाणा के नूंह में पकड़े बांग्लादेसी, सीएम प्लाइंग का बड़ा एक्शन
WhatsApp Group Join Now
Nuh: हरियाणा के नूंह से 5 बांग्लादेशियों को पकड़ा गया है. 5 लोगों का एक परिवार अवैध रूप से भारत के नूंह में रह रहा था. इस परिवार को सीएम उड़नदस्ता की कार्रवाई पर गिरफ्तार किया गया है.


इन लोगों को गिरफ्तार किए जाने के बाद सामने आई जानकारी के मुताबिक, यह सभी बांग्लादेशी ईंट-भट्टों पर काम किया करते थे. जब से रेवाड़ी में बांग्लादेशियों को पकड़ा जा रहा था और उसके बाद यह सभी वहां से निकल गए और काम की तलाश में थे. अब यह सभी बांग्लादेशी फिर से बांग्लादेश लौटने की फिराक में थे. इन लोगों में माता-पिता और तीन नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं. यह सभी बिना वीजा-पासपोर्ट के नूंह में रह रहे थे.

पकड़े गए बांग्लादेशियों में 34 वर्षीय इम्तियाज पुत्र हसन, पत्नी दुलेली (30 वर्ष) तीन नाबालिग बच्चे—दुलाल (14 वर्ष), बिलाल (12 वर्ष) और राना (9 वर्ष) को हिरासत में लिया गया है.


शाम करीब 6 बजे गुप्तचर इकाई नूंह की सूचना पर इंस्पेक्टर राजेश कुमार इन्चार्ज मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रेवाड़ी ने 5 सदस्य बंगलादेशी परिवार को बड़कली चौक नगीना से ऑटो में नूंह की तरफ आते हुए गांव भादस थाना क्षेत्र नगीना के एरिया में पकड़ा. पूछताछ के बाद इन लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान गुप्तचर इकाई नूंह से निरीक्षक सतेन्द्र कुमार साथ रहे.

पुलिस के मुताबिक, बांग्लादेशी व्यक्तियों ने बताया कि 22 जनवरी 2025 को जब रेवाड़ी में बांग्लादेशियों पर एक्शन लिया गया तो यह सभी लोग रेवाड़ी से इधर-उधर भटकने लगे. यह लोग ईंट-भट्टे का काम करते थे, लेकिन पुलिस के एक्शन लेने के बाद ईंट भट्टा मालिकों ने इन्हें काम नहीं दिया.

इन लोगों ने बताया कि यह लोग यहां से दिल्ली जा रहे थे और दिल्ली जाकर वो वहां से रेल से पश्चिम बंगाल जाते. परिवार के मुखिया इम्तियाज की उम्र करीब 35 वर्ष है. इम्तियाज ने बताया कि वो करीब 10-12 साल की उम्र में भारत आया था. पुलिस अब इन्हें कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है. साथ ही तीन नाबालिग बच्चों को बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेजने की तैयारी की जा रही है.