राजकीय महाविद्यालय भट्ट कला में एनएसएस कैंप का समापन, यहां देखे तस्वीरें

भट्ट कला,राजकीय महाविद्यालय भट्टू कला के साथ दिवसीय एन एस एस केम्प का आज समापन हुआ
 
राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस कैंप का समापन
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: भट्ट कला,राजकीय महाविद्यालय भट्टू कला के साथ दिवसीय एन एस एस केम्प का आज समापन हुआ इस मौके पर ब्लॉक समिति के वाइस चैयरमैन बंसीलाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे वही वशिष्ठ अतिथि रविन्द्र ढाका सस्थापक व सरंक्षक गौरव सैनिक सगठन पहुचे इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ सुभाष शिहाग ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। 

aa

इस मौके रविन्द्र ढाका स्वयं सेवको से रूबरू हुए और उन्होंने छात्रों को देश सेवा व देश की आर्मी के कार्यो के बारे अवगत करवाया,इस मौके पर वाइस चेयरमैन बंसीलाल ने भी कहा कि कॉलेज लाइफ में सीखी बाते जीवन के लिए बहुत उपयोगी होती है। 

उन्होंने कहा कि के अपने माता पिता और गुरुजनों का आदर करना चाहिए,कार्यक्रम में एन एस एस इंजार्ज प्रवक्ता दर्शन सेजु ने आये हुए मुख्यातिथियो के सामने पिछले सात दिनों में किये गए समाजिक कार्यो का विवरण मंच पर रखा।  

इस साथ दिवसीय कैम्प में बेस्ट केम्पर राहुल व साक्षी बेस्ट वॉलिंटियर्स प्रवीण, दीक्षया सबसे अच्छा कार्य करने के लिए विक्रम वीरेंद्र उर्मिला व वंदना रही सभी स्वयं सेवकों को एन एस एस यूनिट की तरफ से समान चिन्ह देकर समानित किया गया। 

इस मौके पर मंच संचालन दिव्तीय वर्ष के छात्र सतबीर सहारण ने किया कॉलेज की तरफ से प्राध्यापक रविन्द्र कुमार,विक्रांत मोहन,मेडम कृति,डॉ रेखा,मदन लाल,व छात्र योगेश,आदित्य,सचिन,विनोद कुमार,सुनील कुमार,परवीन,कपिल,बिट्टू,सुमन,
रेख, रेणु मौजूद रहें।