Haryana BPL Card: हरियाणा में अब बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए नहीं काटने दफ्तरों के चक्कर, घर बैठे बनेगा कार्ड

हरियाणा में अब बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
 
BPL Ration Card
WhatsApp Group Join Now

BPL Ration Card: हरियाणा में अब बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। प्रदेश सरकार ने लोगों का काम अब आसान कर दिया हैं। 

जिसके कारण अब लोगों के राशन कार्ड ऑटोमेटिक तरीके से बन जाएंगे। इस बात को लेकर लाभार्थियों में खुशी का माहौल है। 

 बिना आवेदन और कार्यालयों के चक्कर काटे बिना बीपीएल कार्ड मिलने पर लाभार्थियों ने हरियाणा सरकार और खासतौर पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का हार्दिक धन्यवाद किया है। 

लोगों का क्या है कहना 

पलवल के महमूद ने राशन कार्ड मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि अब जाकर उनका बीपीएल में नंबर आया है। अब वे सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत रियायत दर पर राशन का लाभ ले सकते हैं.

एक अन्य लाभार्थी सौरभ यादव ने बताया कि उन्हें राशन कार्ड बनवाने के लिए किसी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़े और यह सिर्फ़ परिवार पहचान पत्र में दिए गए डाटा की वजह से ही संभव हो पाया।

 वहीं लाभार्थी सुमन का फैमिली आईडी बनने के बाद बीपीएल में नाम आया है और अब वे रियायती दर पर मिलने वाले राशन की हकदार हो गई हैं।  

जिसके लिए उन्होंने प्रसन्नतापूर्वक हरियाणा सरकार का आभार जताया है।  इसी तरह हजारों-लाखों लाभार्थियों का बीपीएल आय के नये मानदंड के अनुसार राशन कार्ड बना है। 

हरियाणा सरकार ने बढ़ाई थी लोगों की आय सीमा 

हरियाणा सरकार ने  गरीब परिवारों की चिंता करते हुए राज्य सरकार ने बीपीएल परिवारों की आय सीमा को 1.20 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.80 लाख रुपये किया है और हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसने बीपीएल आय के मानदंड को बदला है। 

इसके फलस्वरूप, बीपीएल परिवारों की संख्या बढ़कर लगभग 29 लाख हो गई है. प्रदेश में परिवार पहचान पत्र के माध्यम से हर पात्र व्यक्ति को घर बैठे ही राशन कार्ड मिल रहा है।