Nominations Canceled: हरियाणा में 58 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द, 297 प्रत्याशियों ने दाखिल किया था नामांकन
Nominations Canceled: हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर आगामी 25 मई को चुनाव होना है। इसको लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई है। लेकिन चुनाव से पहले 10 लोकसभा सीटों पर हुए नामांकनों की जांच के दौरान निर्वाचन आयोग ने 58 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए हैं।
जिसके बाद अब चुनावी रण में 239 प्रत्याशी बाकि बचे हैं। बता दें कि बीते सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन तक 297 उम्मीदवारों ने 370 नामांकन दाखिल किए थे। मंगलवार को इनकी जांच के दौरान 239 नामांकन ही वैध मिले। अब 9 मई दोपहर तक नामांकन वापस लेने का समय है।
9 मई को तीन बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह अलाट किए गए जाएंगे। लिहाजा गुरुवार को ही तस्वीर साफ हो पाएगी कि चुनावी दंगल में कितने उम्मीदवार रहेंगे। बुधवार को नाम वापसी प्रक्रिया के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। बता दें कि हरियाणा में मतदान 25 मई को होना है। ऐसे में सभी पार्टियां प्रचार- प्रसार कर रही है।