हरियाणा में किसी को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा, भर्ती रोको गैंग फैला रहा झूठी अफवाहें- जवाहर यादव

 
हरियाणा में किसी को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा, भर्ती रोको गैंग फैला रहा झूठी अफवाहें- जवाहर यादव
WhatsApp Group Join Now
 

चण्डीगढ़ ब्रेकिंग

पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से आर्थिक और सामाजिक आधार से जुड़े नम्बर के मामले में आए फैसले से जुड़ी बड़ी खबर

बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता जवाहर यादव ने दी जानकारी


पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट का सामाजिक और आर्थिक आधार पर नौकरी में आरक्षण पर, निर्णय के आधार पर किसी को भी नौकरी से नहीं निकाला जा रहा है 

जवाहर यादव ने कहा इस मामले में केवल विपक्ष ये झूठ फैला रहा है कि 12500 लोगो को नौकरी से बाहर किया जाएगा ये नौकरी रोको गिरोह

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट का सामाजिक व आर्थिक आधार पर नौकरी में आरक्षण पर,निर्णय के आधार पर किसी को भी नौकरी से नहीं निकाला जा रहा है केवल विपक्ष ये झूठ फैला रहा है कि 12500 लोगो को नौकरी से बाहर किया जाएगा ये नौकरी रोको गिरोह ।

— Jawahar Yadav (मोदी का परिवार) (@jawaharyadavbjp) May 31, 2024

एडवोकेट ढुल बोले- 12 हजार युवा हटाए जाएंगे ।पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट रविंद्र ढुल ने बताया कि सरकारी नौकरी में सामाजिक-आर्थिक के 5 अंक दिए जाने वाले फैसले को हाईकोर्ट ने रद कर दिया है। 

हरियाणा में 2017 से जो भी भर्तियां हो रही हैं, हाईकोर्ट का यह फैसला उन पर लागू होगा। हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि सरकार का यह फैसला आर्टिकल 14 का वॉयलेशन करता है, यह पूरी तरह से संविधान के खिलाफ है।


उन्होंने यह भी बताया कि 2019 से पहले जो भी युवा नौकरी पाए हैं, उन्हें कोई भी खतरा नहीं है। हाईकोर्ट के इस फैसले का उन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

CET के तहत हाल ही में हुई भर्तियों में जो 12 हजार युवा नौकरी पाए हैं, उनको हटाया जाएगा। अब जो भी ग्रुप सी और डी की भर्तियां हुई हैं, उनके सभी ग्रुपों का एग्जाम दोबारा लेना पड़ेगा। हाईकोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया है कि सरकार को इसके लिए 6 महीने का टाइम दिया है, जब ये प्रोसेस चलेगा, तब तक किसी को नहीं हटाया जाएगा।