हरियाणा में किसी भी नई योजना की नहीं होगी घोषणा, राज्य चुनाव आयुक्त ने जारी किए निर्देश

इसके अलावा, नगर पालिका, लाडवा (कुरुक्षेत्र) के वार्ड नंबर 11, नगर पालिका, सफीदों (जींद) के वार्ड नंबर 14 और नगर पालिका, तरावड़ी (करनाल) के वार्ड नंबर 5 के पार्षदों के लिए भी उप-चुनाव होना है। राज्य चुनाव आयुक्त धर्मबीर सिंह ने कहा कि चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नगर निगम, पानीपत को छोड़कर, इन नगर निकायों के आम/उपचुनावों के लिए मतदान 2 मार्च को होगा।
नगर निगम, पानीपत के मेयर और वार्ड पार्षदों के लिए मतदान 9 मार्च को होगा। इस अवधि के दौरान कोई भी नई योजना,परियोजना की घोषणा नहीं की जा सकती और न ही कोई आधारशिला रखी जाएगी। इसके साथ ही सम्बंधित क्षेत्रों में किसी परियोजना या भवन का उद्घाटन नहीं किया जाएगा। आदर्श आचार संहिता के किसी भी उल्लंघन होने पर राज्य चुनाव आयोग द्वारा गंभीरता से लिया जाएगा।
नहीं हो पाएगी ट्रांसफर
राज्य चुनाव आयुक्त धर्मबीर सिंह ने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के संपन्न होने तक चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर नहीं होंगे। यदि चुनावों से जुड़े किसी अधिकारी, कर्मचारी का ट्रांसफर करना अति आवश्यक है, तो राज्य चुनाव आयोग की पूर्व लिखित स्वीकृति प्राप्त करके किया जा सकता है।