हरियाणा में कोकीन के साथ नाइजीरियन गिरफ्तार, इसी साल बिजनेस के लिए भारत आया था आरोपी

हरियाणा के फरीदाबाद में अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने नशा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया।
 
 हरियाणा में कोकीन के साथ नाइजीरियन गिरफ्तार, इसी साल बिजनेस के लिए भारत आया था आरोपी
WhatsApp Group Join Now
Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद में अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने नशा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। साथ ही आरोपी के पास से 1.79 ग्राम कोकीन बरामद की है।

जानकारी के मुताबिक उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा ने आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के दिशा निर्देश दिए थे। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने नशा तस्करी करने वाले एक नाइजीरियन को बाटा रोड से काबू किया।

इस पर जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी Nweze Nnaemeka Pascal नाइजीरिया का रहने वाला है। आरोपी फरवरी 2024 में इसी साल किसी बिजनेस के लिए भारत आया था।

टीम को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा और तलाशी के दौरान उसके पास से 1.79 ग्राम कोकीन बरामद हुई। बताया जा रहा है कि आरोपी दिल्ली से कोकीन फरीदाबाद लाया था। फिलहाल आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा दिया गया है।