NEW Hybrid Car Launch: BYD का मार्किट में धमाका, Sealion 6 और Sealion 7 लॉच, जानें गजब के फीचर और माइलेज

 
HYbrid New Car
WhatsApp Group Join Now
NEW Hybrid Car Launch:  टेक्नॉलॉजी के मामले में अब  BYD ने ऑटो एक्सपो 2025 में अपनी Sealion 6 और Sealion 7 से लॉंच कर दी है. यह भारत के प्रीमियम मेनस्ट्रीम सेगमेंट में लॉन्च होने वाली पहली PHEV हो सकती है. आपको बता दें कि कंपनी ने Sealion 6 के लिए बुकिंग शुरू कर दी है.

टॉप वेरिएंट है गजब का

भारत में टेस्टिंग के दौरान प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट देखा गया है. जिस पर DM-i AWD लिखा है. जहां DM-i BYD की कंपनी की खुद की प्लग-इन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी है, जिस पर डुअल मोड इंटेलिजेंस लिखा है. यहां AWD का मतलब है कि यह टॉप-स्पेक प्रीमियम वेरिएंट है.

बैटरी पैक और इंजन

पावरट्रेन इस व्हीकल का मुख्य आकर्षण है. यह एक प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन है, जो 18.3 kWh बैटरी पैक और एक IC इंजन को जोड़ता है. BYD की 18.3 kWh वाली ब्लेड बैटरी प्योर EV मोड में एक बार चार्ज करने पर 92 किलोमीटर की रेंज देती है.

60L के फ्यूल टैंक के साथ, BYD लगभग 1,000 किलोमीटर की कुल रेंज का दावा कर रही है. BYD 1.4L/100 किलोमीटर के कंबाइंड माइलेज का दावा कर रही है, जो केवल IC इंजन पर 71.42 किलोमीटर/लीटर है.

AWD कैपबिलिटी के साथ, BYD Sealion 6 Plug-In Hybrid 5.9 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है. 1.5L जियाओयुन वाला हाइब्रिड पावरट्रेन प्योर इलेक्ट्रिक पर 81 किमी तक चल सकता है, जब तक कि बैटरी 25% SOC तक न पहुंच जाए. उसके बाद, यह IC इंजन में बदल जाता है. इस प्रकार एफिशिएंसी और परफॉरमेंस दोनों को एक साथ लाया जाता है.

लुक और फीचर्स

डिजाइन की बात करें तो, BYD Sealion 6 काफी आकर्षक और प्रीमियम नजर आती है. कार में 15.6 इंच की रोटेटेबल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन,

3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील,

12.3 इंच की डिजिटल ड्राइवर स्क्रीन,

एम्बिएंट लाइटिंग,

इनफिनिटी से प्रीमियम ऑडियो,

डिजिटल की, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स,

डुअल वायरलेस चार्जर,

पैनोरमिक सनरूफ,

ADAS और 360-डिग्री कैमरे जैसे फीचर्स मिलते हैं.