New Education Policy: प्रदेश में 12 जनवरी से लागू होगी नई शिक्षा नीति, सरकार का बड़ा ऐलान
![New Education Policy: प्रदेश में 12 जनवरी से लागू होगी नई शिक्षा नीति, सरकार का बड़ा ऐलान](https://chopaltv.com/static/c1e/client/90348/uploaded/a6f6e154e1e977b88d00391a7fa9da06.jpg?width=968&height=554&resizemode=4)
New Education Policy: चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री सीएम सैनी की अध्यक्षता में शिक्षामंत्री महीपाल ढांडा ने शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने एवं नई शिक्षा नीति (NEP) को लागू करने को लेकर शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों और योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। मीटिंग के बाद नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए सबसे पहले प्रदेश के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से सुझाव लिए जाएंगे
साथ ही मीटिंग के बाद जानकारी दी गई के प्रदेश में 12 जनवरी से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में शिक्षा मंत्री खुद शामिल होंगे। साथ ही निर्देश भी दिए गए हैं कि इन कार्यक्रमों से दूरी बनाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के अनुसार प्रदेश में स्वामी विवेकानंद जयंती पर यानी 12 जनवरी को शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा द्वारा कार्यक्रम के माध्यम से अभियान का शुभारंभ किया जाएगा।
वर्तमान में सरकार के आदेशानुसार कार्यक्रम कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक, दीनबंधु छोटू रोक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल सोनीपत और गुरुग्राम विश्वविद्यालय गुरुग्राम में भी 12 जनवरी को कार्यक्रम सुनिश्चित किया जाएगा
बता दें कि मीटिंग में NEP तहत डिजिटल पर जोर दिया गया,सरकार ने कहा कि हमारा लक्ष्य हर छात्र डिजिटल तकनीक से जुड़ सके इस पर है.इसी उद्देश्य से ऑनलाइन सुझाव प्राप्त करने के लिए एक पोर्टल भी बनाया गया है, जहां विद्यार्थी अपने सुझाव साझा कर सकते हैं।
2 लाख भर्तियां होंगी
इसके साथ ही,सरकार ने कहा कि हाल ही में राज्य स्तरीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित कर 2605 नव-चयनित पटवारियों की भर्ती की गई, जो प्रदेश के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में एक साथ हुई है।
हमारी सरकार मिशन मैरिट के तहत बिना खर्ची, बिना पर्ची युवाओं को 2 लाख नौकरियां देने के लिए प्रतिबद्ध है।