Haryana Civil Secretariat Complex : हरियाणा सिविल सचिवालय परिसर के लिए बनेंगे नए डिजाइन के पार्किंग पास, जानिए डिटेल्स
हरियाणा सिविल सचिवालय परिसर में सरकारी वाहनों के प्रवेश के लिए नए डिजाइन के पार्किंग पास बनाये जायेंगे।
Apr 18, 2023, 17:58 IST

Haryana Civil Secretariat Complex : हरियाणा सिविल सचिवालय परिसर में सरकारी वाहनों के प्रवेश के लिए नए डिजाइन के पार्किंग पास बनाये जायेंगे। पुराने पास 31 मार्च 2023 तक ही वैध थे।
आज हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव ने CISF को दिए गए निर्देशों में कहा है कि वर्तमान में जारी किए गए कार पार्किंग पास की अवधि 31 मार्च 2023 को समाप्त हो गई थी।
ऐसे में जब तक नये कार पार्किंग पास जारी नहीं किये जाते, तब तक केवल 31 मार्च 2023 को समाप्त हुए कार पार्किंग पास वाले वाहनों को सचिवालय में प्रवेश की अनुमति रहेगी।