Neeraj Chopra Love Story: नीरज चोपड़ा ने खुद बताया कैसे हुई थी हिमानी मोर से मुलाकात, जल्द करेंगे बड़ा फंक्शन होगा

 
neeraj chopra love story
WhatsApp Group Join Now
गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं। उन्होंने गुपचुप तरीके से अपनी गर्लफ्रेंड हिमानी मोर से शादी रचा ली थी। हाल में नीरज ने खुलासा किया है कि उन्हें हिमानी से कैसे प्यार हुआ और उन्होंने अपना शादी में केवल कुछ ही लोगों को ही क्यों बुलाया था। 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीरज चोपड़ा ने स्पोर्ट्स टुडे से अपनी शादी को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि दोनों के परिवार के लोगों का खेल से नाता रहा है और इसी वजह से हिमानी मोर और उनकी कई बार मुलाकात हुई। यहीं से दोनों का प्यार परवान चढ़ा और फिर दोनों की शादी हो गई। 


खबरों की मानें, तो भारत को टोक्यो ओलंपिक-2020 में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज ने कहा कि वह हिमानी को पहले से जानते थे। वह भी ऐसे परिवार से आती हैं। जिनका खेलों से नाता रहा है। हिमानी के माता-पिता कबड्डी के खिलाड़ी रह चुके हैं। उनके भाई मुक्केबाज और पहलवान भी थे। हिमानी खुद टेनिस खेलती थीं, लेकिन चोट की वजह से उन्होंने पढ़ाई पर ध्यान देना शुरू कर दिया। 

नीरज चोपड़ा ने आगे कहा कि परिवार वाले खेलों से जुड़े रहे हैं तो हम मिलते रहते थे। मेरी और हिमानी की बातें भी इसी तरह से शुरू हुई थी। पहले तो कैजुअल बातें हुईं बाद में हम दोनों को प्यार हो गया।

जल्द करेंगे एक बड़ा फंक्शन 

नीरज ने कहा कि शादी में कम लोगों को बुलाया गया था। उन्होंने कहा कि बाद में शायद एक बड़ा फंक्शन रखा जाए। नीरज चोपड़ा ने आगे कहा कि कुछ ही लोगों को पता था कि हम शादी करने जा रहे हैं। दोस्तों और परिवार वालों को ही ये बात पता थी। नीरज ने आगेक हा कि वह ट्रेनिंग पर लौटना चाहते थे क्योंकि सीजन शुरू होने वाला था। उन्हें लगा कि ये सीजन के बाद ही संभव है। हर किसी को बुलाने में समय लगता। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जल्दी ही एक बड़ा फंक्शन होगा और सबको बुलाया जाएगा।"