शादी के बंधंन में बंधे नीरज चोपड़ा, हिमानी मोर से की शादी

 
शीदी के बंधंन में बंधे नीरज चोपड़ा, हिमारी मोर से की शादी
WhatsApp Group Join Now
 

गोल्डन ब्वॉय नीरज चौपड़ा ने शादी कर ली है. खबर है कि उनकी शादी 16 जनवरी को ही हो चुकी थी. बड़े गुप-चुप तरीके से वैवाहिक बंधन में बंधने के बाद नीरज ने देर शाम अपनी शादी की फोटो शेयर की. नीरज की शादी हिमानी मोर से हुई है। हिमानी मोर एक टेनिस प्लेयर है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हिमानी मोर आखिर है कहां की. कौन है?

नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर सोनीपत जिले के लड़सौली गांव की रहने वाली है। स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, 25 साल की हिमानी मोर ने सोनीपत के स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की थी और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज से उन्होंने पॉलिटिकल साइंस और फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन की.

1

फिर वो अमेरिका के लुइसियाना राज्य में साउथईस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई की. उन्होंने अमेरिका में सिर्फ पढ़ाई ही नहीं की, बल्कि वहां टेनिस भी खेलती रहीं और साथ ही टेनिस कोचिंग भी शुरू की.

अमेरिका के ही न्यू हैम्पशर में फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में उन्होंने वॉलंटियर टेनिस कोच के रूप में काम भी किया था. फिलहाल वो इसी देश के मैसाचुसेट्स राज्य में एमहर्स्ट कॉलेज में ग्रेजुएट असिस्टेंट हैं और कॉलेज की ही महिला टेनिस टीम को कोचिंग देने के अलावा उन्हें पूरी तरह से मैनेज भी कर रही है. साथ ही मैक्कॉरमैक आइजनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं