Nayab Saini: हरियाणा के सीएम ने अधिकारियों के लिए किया ये निर्देश जारी

 
Nayab Saini: हरियाणा के सीएम ने अधिकारियों के लिए किया ये निर्देश जारी
WhatsApp Group Join Now
Nayab Saini: मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी ने मंडलायुक्त और जिला उपायुक्तों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि आम जनता से जुड़े कार्यों में अधिकारी विशेष ध्यान देकर तीव्रता दिखाएँ और समयबद्ध तरीक़े से आम जनता से जुड़े कार्य पूरा करें।

उन्होंने कहा कि अधिकारी जनसंपर्क बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा जनता से संवाद स्थापित करें, कार्यालय के अतिरिक्त कैंप ऑफिस और रात्रि ठहराव के दौरान जनता से अवश्य मिलें और सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से संबंधित आ रही समस्याओं का तुरंत निवारण सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अंत्योदय के ध्येय पर चलते हुए वे पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ पहुँचाएँ। बैठक में मुख्य सचिव श्री विवेक जोशी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव  राजेश खुल्लर समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।