Haryana News:हरियाणा के भिवानी में नारकोटिक्स टीम की छापेमारी, झुग्गी-झोपड़ी से बरामद हुआ 10 लाख का गांजा
Haryana News: हरियाणा के भिवानी में नारकोटिक्स टीम ने छापेमारी की। इस दौरान यहां झुग्गी-झोपड़ियों से 58 किलो 880 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रूपए बताई जा रही है।
टीम ने नशीले पदार्थ के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। अब आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और पुछताछ की जाएगी।
गुप्त सूचना पर टीम ने की छापेमारी
जानकारी के मुताबिक बीते रविवार को नारकोटिक्स विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि बवानी खेड़ा रेलवे रोड़ पर बनी झुग्गी झोपड़ी में अवैध काम हो रहा है।
गांजे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
सूचना मिलने के बाद नारकोटिक्स टीम ने कार्रवाई करते हुए सोमवार सुबह झुग्गियों में छापेमारी की। इस दौरान पपोसा निवासी रविदास को गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी को रिमांड पर लेगी पुलिस
इस बारे एएसआई पंकज कुमार ने बताया कि टीम ने 58 किलो 880 ग्राम गांजा पकड़ा है। जिसकी कीमत लगभग दस लाख रूपए है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।