Namo Bharat Train: हरियाणा में नमों भारत ट्रेन के लिए यहां बनाए जाएंगे स्टेशन, डिपो के लिए भी जगह हुई फाइनल
![हरियाणा में नमों भारत ट्रेन के लिए यहां बनाए जाएंगे स्टेशन, डिपो के लिए भी जगह हुई फाइनल](https://chopaltv.com/static/c1e/client/90348/uploaded/67245ae297192c7ca17b9b501d81cc81.jpg?width=968&height=554&resizemode=4)
Namo Bharat Train: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। गुरुग्राम में चलने वाली नमो भारत ट्रेन का डिपो फाइनल कर लिया गया है। इसे दिल्ली-जयपुर हाईवे पर धारूहेड़ा में बनाया जाएगा। साथ ही गुरुग्राम में नमों भारत ट्रेन के लिए स्टेशन भी बनाए जाएंगे। इससे यहां के लोगों को काफी फायदा मिलेगा।
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम लिमिटेड (NCRTC) इसका डीपीआर भी तैयार कर लिया है। ये ट्रेन दिल्ली के सराय काले खां से लेकर रेवाड़ी के धारूहेडा़ तक दिल्ली-जयपुर हाईवे के साथ दौडे़गी। करीब 30 हजार करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया जाएगा।
यहां बनाएं जाएंगे स्टेशन
नमो भारत ट्रेन के लिए दिल्ली और गुरुग्राम में बनाए जाने वाले स्टेशन की लोकेशन भी तय कर ली गई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में आईएनए, मुनीरका, एरो सिटी में नमो भारत ट्रेन के स्टेशन बनेगे। वहीं गुरुग्राम में साइबर सिटी, इफको चौक, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, मानेसर, पचगांव, बिलासपुर चौक और धारूहेड़ा में स्टेशन बनाएं जाएंगे। इनमें चार स्टेशनों राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला और मानेसर को अंडरग्राउंड बनाने की तैयारी है।
आधे से ज्यादा जमीन विवादित
एनसीआरटीसी ने इस परियोजना के तहत डिपो को धारूहेड़ा में तैयार करने की योजना बनाई है। नमो भारत के ट्रेन के लिए डिपो करीब 182 एकड़ जमीन पर तैयार किया जाएगा। लेकिन लगभग 108 एकड़ जमीन का मामला पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में विचाराधीन पड़ा है।
इस मामले में 28 फरवरी को अगली सुनवाई होनी है। इसके अलावा करीब 74 एकड़ जमीन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) ने एनसीआरटीसी को दे दी है। हरियाणा सरकार और एनसीआरटीसी के बीच हुए समझौते के अनुसार इस ट्रेन के लिए हरियाणा सरकार को यह जमीन मुफ्त में देनी है। अब ऐसे में सुनवाई के बाद कोई फैसला लिया जा सकता है।