हरियाणा में एक मां ने अपनी जान देकर, अपने बेटे की जान बचा ली, जानिए पूरा मामला

हरियाणा में एक मां ने अपनी जान देकर अपने बेटे की जान बचा ली।हरियाणा के भिवानी जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है
 
हरियाणा में एक मां ने अपनी जान देकर, अपने बेटे की जान बचा ली
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा में एक मां ने अपनी जान देकर अपने बेटे की जान बचा ली।हरियाणा के भिवानी जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है. इस खबर को पढ़ कर लोग दुखी भी हो रहे है और माँ की ममता की तारीफ के पूल भी बांध रहे है. आपको बता दे ये हादशा भिवानी में हुआ है.जहा एक माँ ने अपनी जान देकर अपने बच्चे की जान बच्चा ली .

मां की बहादुरी की चर्चा पुरे हरियाणा में हो रही है, वहीं दूसरी और मासूम बच्चे से उसकी मां का साया छिन गया, इसका दुख भी लोगों की आंखें नम कर रहा है। हादसा गांव बलियाली के पास रविवार शाम को हुआ।

कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज थाना

हरियाणा पुलिस ने कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही सुरु कर दी है. थानाबवानीखेड़ा पुलिस से जांच अधिकारी SI राजबीर ने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

मृतका की पहचान गांव बलियाली निवासी 32 वर्षीय बबीता के रूप में हुई।इस घटनाकर्म में बच्चे के सिर में चोट लगी है। आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जाँच शरू कर दी गयी है.

मंदिर में पूजा करने के लिए गए थे माँ बच्चे

पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार, बबीता अपने 2 साल के बेटे को लेकर चाचा के साथ गांव देवसर में माता के मंदिर में पूजा करने गई थी।

पूजा करके गांव बलियाली लौटते समय गांव से 2 किलोमीटर पूर्व बेटे ने बबीता के गोद में उल्टी कर दी। उल्टी को साफ करने के लिए बबीता बच्चे समेत बाइक से उतरी व उल्टी को साफ करने लग गई।

जोरदार टक्कर लगने से मौत हुई

इस दौरान 2 वर्षीय बेटा अचानक सड़क की तरफ दौड़ पड़ा और सामने से कार आ गई। बबीता ने अपने बच्चे को बचाने के लिए उसको सड़क किनारे धकेल दिया और खुद कार से टकरा गई।

कार से टकराने से बबीता की मौके पर मौत हो गई। नंदकिशोर के बयान पर गाड़ी चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।