हरियाणा में बैलेट पेपर की बजाए ईवीएम से ही होंगे निकाय चुनाव, राज्य चुनाव आयुक्त ने खारिज की कांग्रेस की मांग

 
हरियाणा में बैलेट पेपर की बजाए ईवीएम से ही होंगे निकाय चुनाव, राज्य चुनाव आयुक्त ने खारिज की कांग्रेस की मांग
WhatsApp Group Join Now
हरियाणा के राज्य चुनाव आयुक्त ने प्रदेश कांग्रेस की निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाने की मांग को खारिज कर दिया है। कांग्रेस की ओर से 10 फरवरी को राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह को ज्ञापन देकर निकाय चुनाव उत्तराखंड की तर्ज पर बैलेट पेपर से कराने की मांग की गई थी।

ज्ञापन देने के बाद प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा था कि ईवीएम से चुनाव में धांधली होती है। इसलिए निकाय चुनाव ईवीएम की बजाए बैलेट पेपर से होने चाहिए। उदयभान ने अपनी इस मांग पर चुनाव आयुक्त से विचार करने का आग्रह किया था। 

उदयभान ने कहा था कि उत्तराखंड में बैलेट पेपर से चुनाव हो सकता है, तो हरियाणा में क्यों नहीं? इस दौरान कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा, गीता भुक्कल व पूर्व मंत्री करण दलाल भी उनके साथ मौजूद थे।