MDU और JSW स्पोर्ट्स के बीच कबड्डी अकादमी स्थापित करने को लेकर साइन हुआ MOU
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक तथा जेएसडब्लू स्पोर्ट्स के बीच विश्वविद्यालय परिसर में कबड्डी अकादमी स्थापित करने तथा विश्वविद्यालय के चयनित कबड्डी खिलाड़ियों को अत्याधुनिक वैज्ञानिक प्रशिक्षण सुनिश्चित करने के लिए समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने एमडीयू की ओर से तथा जेएसडब्लू के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर दिव्यांशु सिंह ने जेएसडब्लू स्पोर्ट्स की ओर से एमओयू पर पर हस्ताक्षर किए।
यह एक ऐतिहासिक एमओयू: प्रो. राजबीर सिंह
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि एमडीयू तथा जेएसडब्लू स्पोर्ट्स के बीच यह एमओयू एक ऐतिहासिक एमओयू है, जो एमडीयू के प्रतिभाशाली कबड्डी खिलाड़ियों के क्षमता संवर्धन तथा एम्प्लायबिलिटी का नया अध्याय खोलेगा। कुलपति ने कहा कि इस सहभागिता से एमडीयू में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर का सुदृढ़ीकरण होगा।
कुलपति ने कहा कि कारपोरेट एकेडेमिया सहभागिता में यह एक अनूठी पहल है। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि एमडीयू शैक्षणिक क्षेत्र के साथ-साथ खेल गतिविधियों में अव्वल है। विश्वविद्यालय खिलाडिय़ों की राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेकानेक उपलब्धियां हैं। इस एमओयू से कबड्डी खिलाड़ियों के भी उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा उपलब्धियों का रास्ता प्रशस्त होगा।