Haryana: हरियाणा में शिक्षकों के ऑनलाइन ट्रांसफर को लेकर कल होगी मीटिंग, इन संगठनों को किया गया आमंत्रित

इस बैठक में शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर मंथन किया जाएगा। साथ ही इसपर सुझाव भी लिए जाएंगे, जिससे अध्यापकों का ट्रांसफर बिना किसी दिक्कत के बेहतर ढंग से हो सके।
इस दौरान टीचरों को आने वाली परेशानियों को भी विभाग के सामने रखा जाएगा। ताकि उनकों ध्यान में रखकर ऑनलाइन टीचर ट्रांसफर ड्राइव में सुधार किए जा सकें।
11 संगठन लेंगे बैठक में भाग
उच्चतर शिक्षा के निदेशक ने 6 फरवरी को प्रदेश के 7 शिक्षक संगठनों को पत्र लिखकर बैठक में शामिल होने का न्योता दिया था। वहीं अब 4 अन्य सगंठनों को भी बुलाया गया है। अब कुल 11 संगठन के नेता कल होने वाली बैठक में भाग लेंगे।
शिक्षा विभाग ने नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के शुरु होने से पहले टीचर्स ट्रांसफर के लिए ड्राइव करना चाहता है। इसको लेकर विभाग ने तैयारियां शुरु कर ली है। प्रदेश के जेबीटी, पीजीटी, टीजीटी व प्रिंसिपल का एक साथ ट्रांसफर ड्राइव करने की तैयारी है।
इन संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष को किया गया इनवाइट
1. हरियाणा स्टेट लेक्चरर एसोसिएशन (HSLA)
2. हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ (HVAS)
3. स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन हरियाणा (SLAH)
4. लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन (LWA)
5. हरियाणा अनुसूचित जाति राज्य अध्यापक संघ (HAJRAS)
6. हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन (HMVA)
7. डेमोक्रेटिक स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (DSTA)
8. राज्य एवं राष्ट्रीय अवार्डी शिक्षक संघ हरियाणा (RARASS)
9. राजकीय अध्यापक संघ हरियाणा (RAS)
10. मेवात मॉडल स्कूल एम्प्लॉई वेल्फेयर एसोसिएशन नूंह (MMSEWA)
11. शिक्षक तबादला संघर्ष समिति हरियाणा (STSS)
टीचरों को मिलेगा ऑप्शन
ऑनलाइन टीचर ट्रांसफर ड्राइव को लेकर विभाग द्वारा अब विभिन्न संगठनों से सुझाव मांगे जाएंगे। जिसके बाद ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। ड्राफ्ट को पब्लिश करके शेड्यूल जारी किया जाएगा।
उसके बाद टीचरों से ऑप्शन मांगे जाएंगे कि वे इस ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव में भाग लेना चाहते हैं या नहीं। अगर कोई नहीं का विकल्प चुनता है तो उसे ट्रांसफर नहीं किया जाएगा।
हालांकि इसके लिए यह नियम है कि अगर कोई शिक्षक 5 साल से ज्यादा समय से एक स्थान पर तैनात है तो उसको इस ट्रांसफर ड्राइव में भाग लेना अनिवार्य है।
इधर, जो टीचर इस ट्रांसफर ड्राइव में हां का विकल्प चुनेंगे। उनको स्कूल चुनने का विकल्प दिया जाएगा। स्कूल चुनने के बाद अध्यापकों का ट्रांसफर होगा।