Farmers Protest: आज चंडीगढ़ में किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच बैठक, डल्लेवाल भी होंगे शामिल, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
Updated: Feb 14, 2025, 08:14 IST

WhatsApp Group
Join Now
Kisan Andolan: किसानों का आंदोलन बीते एक साल से जारी है। किसान अपनी मांगों को लेकर शम्भू बॉर्डर पर लामबंद हैं। वहीं आज चंडीगढ़ में केंद्र सरकार की किसान संगठनों के साथ बैठक होगी, जिसमें किसानों की MSP की कानूनी गारंटी समेत सभी 13 मांगों पर चर्चा होगी।
इससे पहले बीते गुरुवार को किसानों ने महापंचायत किया था। जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया था। किसान नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार के साथ होने वाली बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा का डेलिगेशन जाएगा।
बैठक में MSP गारंटी कानून समेत कई मांगों पर चर्चा की जाएगी। बताया जा रहा है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल मीटिंग में हिस्सा ले सकते है। बता दें कि केंद्र सरकार के साथ किसानों की पहले भी 4 बार बैठक हो चुकी है। हालांकि सभी बैठक बेनतीजा निकली थी।