Haryana MDU University: MDU रोहतक में हुई अहम नियुक्ति, यूनिवर्सिटी को मिला नया रजिस्ट्रार

 
Haryana MDU University:
WhatsApp Group Join Now

Haryana MDU University: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने डॉ. कृष्ण कांत को एमडीयू के कुलसचिव पद पर नियुक्त किया है। बुधवार को नवनियुक्त कुलसचिव ने एमडीयू में अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. राजबीर सिंह व एमडीयू के अधिकारियों ने कुलसचिव डॉ. कृष्ण कांत का स्वागत किया।

डॉ. कृष्ण ने अपनी नियुक्ति पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है वह पूरी ईमानदारी से उसका निर्वहन करेगे।

दरअसल डा. कृष्ण कांत  भौतिकी विषय में पीएचडी हैं और वे 16 साल तक अग्रवाल पीजी कालेज बल्लभगढ़ के प्राचार्य भी रहे हैं। साथ ही डा. कृष्ण कांत का समृद्ध प्रशासनिक अनुभव भी है।

इस अवसर पर नवनियुक्त कुलसचिव की धर्मपत्नी डॉ. लक्ष्मी गुप्ता, डॉ. अशोक कुमार, पूर्व कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, प्रो. ए.एस. मान, प्रो. विनीता हुड्डा, प्रो. नसीब सिंह गिल, प्रो. युद्धवीर सिंह, डा. विकास सिवाच, डा. जी.पी. सरोहा, प्रो. हरीश कुमार, प्रो. कुलताज, सुनित मुखर्जी, अनिल मल्होत्रा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।