MDU Fees Hike: हरियाणा की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में 5 गुणा तक फीस बढ़ोत्तरी, विपक्ष के निशाने पर आया MDU प्रशासन

 
MDU Fees Hike: हरियाणा की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में 5 गुणा तक फीस बढ़ोत्तरी, विपक्ष के निशाने पर आया MDU प्रशासन
WhatsApp Group Join Now
 

हरियाणा की महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में फीस बढ़ोतरी का मामला गर्माता जा रहा है. अब इसमें रोहतक से निर्वाचित सांसद दीपेंदर हुड्डा ने हस्तक्षेप किया है. हुड्डा ने कहा है कि भाजपा की सरकार इतनी बौखला गई है कि वो हार को पचा ही नहीं पा रही, इसका बदला वो युवाओं से ले रही है.

दीपेंदर ने कहा कि फीस बढ़ोतरी एक ऐसा मुद्दा है जिससे हर छात्र परेशान है, भाजपा सरकार इस बढ़ोतरी के नाम पर युवाओं को ठग रही है, और फीस के नाम पर मोटी वसूली कर रही है.

दीपेंदर कहते है कि प्रदेश के 182 सरकारी कॉलेजों में कम से कम 7986  पद मंजूर है. लेकिन मौजूदा समय मे सिर्फ 3368 पर ही भर्ती है, यानी मांग के अनुरूप 4618 पद आज भी खाली है. इनको भरने की बजाए सरकार उल्टा छात्रों से मोटी फीस वसूल रही है.


इन कोर्सों की बढ़ी फीस
नए सत्र में दालिखा लेने वाले छात्रों के लिए प्रोस्पेक्टस जारी हुए है जिसमे NEP के तहत नए कोर्सों की फीस 5 गुना बढ़ा दी है. वहीं स्नातक का कोर्स अब 3 के बजाए 4 साल में पूरा होगा. 

फीस की अगर बात की जाए तो एमडीयू में अब बीकॉम और BSc की फीस 8592 से बढ़ाकर 40660 रुपये कर दी गई है. वहीं BA की फीस 8522 रुपये से बढ़ाकर 30660 रुपये कर दी है.