Haryana News: हरियाणा में ट्रक ने दो कारों को मारी टक्कर, MBBS स्टूडेंट की मौत, एक घायल

 
Haryana News: हरियाणा में ट्रक ने दो कारों को मारी टक्कर, MBBS स्टूडेंट की मौत, एक घायल 
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद में ट्रक ने दो कारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक कार में सवार MBBS स्टूडेंट की मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

ये हादसा बुधवार देर रात करीब 10 बजे सोहना रोड पर हुआ। मृतक युवक की पहचान रेवाड़ी निवासी 24 वर्षीय दक्ष के तौर पर हुई है। वह MBBS का छात्र था। बताया जा रहा है कि ट्रक बल्लभगढ़ की ओर से सोहना की तरफ जा रहा था। तभी अचानक पाली गांव के पास उसका टायर फट गया। टायर फटने के कारण ड्राइवर ट्रक पर कंट्रोल नहीं रख पाया और दूसरी लेन में चला गया। 

इस दौरान पहले ट्रक सोहना से बल्लभगढ़ की ओर आ रही कार से टकराया और फिर दूसरी कार बोलेनो से टकरा गया। इस कार को बड़खल निवासी समीर चला रहा था। हादसे में टक्कर इतनी तेज थी कि पहली कार में सवार दक्ष गाड़ी के ही अंदर बुरी तरह फंस गया, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। 

वहीं बलेनो कार में सवार समीर की हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले में चौकी इंचार्ज संदीप का कहना है कि पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली, वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। एक कार में सवार MBBS स्टूडेंट की अस्पताल पहुंचने से ही मौत हो गई। मरने वाला छात्र रेवाड़ी जिले के गांव प्राणपुरा का रहने वाला था। आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है।