Haryana Assembly Election: हरियाणा के जींद में कल होगी मायावती की पहली चुनावी रैली, बीएसपी-इनेलो गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए करेंगी वोट की अपील
हरियाणा के जींद में कल होगी मायावती की पहली चुनावी रैली होगी।
Sep 24, 2024, 19:40 IST
WhatsApp Group
Join Now
Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते बसपा सुप्रीमो मायावती कल यानी 25 सितंबर को जींद के उचाना कलां में जनसभा करेंगी। इसके बाद उनकी प्रदेश में ताबड़तोड़ जनसभाएं शुरू होंगे।
जानकारी के मुताबिक, बसपा सुप्रीमो मायावती 25 सितंबर को जींद के उचाना कलां, 27 को फरीदाबाद के पृथला और 30 सितंबर को मायावती असंध विधानसभा में रैली को संबोधित करेंगी। इसके अलावा 1 अक्तूबर को यमुनानगर के छछरौली में जनसभा करेंगी। इस दौरान मायवती बीएसपी-इनेलो गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए वोट की अपील करेंगी।
Haryana, Karnal, Assandh Assembly, Mayawati Rally, Gopal Rana, Shamsher Singh Gogi, Congress, Yogendra Rana