हरियाणा के लाल ने दी देश के लिए शहादत, सैल्यूट कर मां ने दी अंतिम विदाई

 
हरियाणा के लाल ने दी देश के लिए शहादत, सैल्यूट कर मां ने दी अंतिम विदाई
WhatsApp Group Join Now

Chaupal TV, Gurugram

हरियाणा के जिला गुरूग्राम के गांव दमदमा के लाल लांस नायक आकाश खटाना भारत मां के लिए शहीद हो गया। शहीद का पार्थिव शरीर बृहस्पतिवार सुबह करीब नौ बजे जैसे ही गांव पहुंचा ‘जब तक सूरज चांद रहेगा आकाश तेरा नाम रहेगा’ जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा। लोग शहीद जवान के अंतिम दर्शन के लिए सुबह ही एकत्र हो गए।

Lance Naik Akash Khatana of village Damdama in district Gurugram, Haryana, became a martyr for Mother India. As soon as the mortal remains of the martyr reached the village at around nine o’clock in the morning, the whole area reverberated with the chants of ‘Jab Tak Suraj Chand Rahega Akash Tera Naam Rahega’. People gathered in the morning for the last glimpse of the martyr jawan.

हरियाणा के लाल ने दी देश के लिए शहादत, सैल्यूट कर मां ने दी अंतिम विदाई

अपने बलिदानी बेटे के शव को तिरंगे में लिपटे देखकर मां का कलेजा बाहर आ गया। लेकिन बेटा जब अंतिम यात्रा के लिए निकला तो मां ने जोश के साथ सैल्यूट कर अपने शहीद बेटे को विदा किया। आकाश को मुखाग्नि पिता धरम खटाना ने दी। शहीद आकाश के पिता भी सेना में रहकर देश की सेवा कर चुके हैं।

आकाश की तैनाती 95एफडी रेजिमेंट में जम्मू कश्मीर के उरी में थी। करीब एक माह पहले आकाश सेना की एक टुकड़ी के साथ पैट्रोलिग कर रहे थे, उसी दौरान बर्फीली जमीन खिसक जाने पर उसके नीचे दबने से आकाश की हालत खराब हुई और उन्हें उधमपुर स्थित सैन्य अस्पताल में भर्ती किया गया। बुधवार शाम आकाश ने अंतिम सांस ली।

हरियाणा के लाल ने दी देश के लिए शहादत, सैल्यूट कर मां ने दी अंतिम विदाई

आकाश का एक छोटा भाई तथा दो बहनें हैं। वह सबसे बड़े थे। करीब डेढ़ साल पहले ही उनकी सविता के साथ शादी हुई थी। अंतिम संस्कार में भाजपा सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, कांग्रेस के नेता सतबीर पहलवान, कर्नल धरमपाल राघव, राजपूत सभा के पूर्व प्रधान जतनबीर राघव, किसान नेता हेमचंद खटाना, पूर्व सरपंच सौराज, मनोज बजरंगी, मनोज सहजावास सतेन्द्र राघव सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए।