Mansi Lathar: हरियाणा की बेटी मानसी लाठर ने चमकाया देश का नाम, अंडर 17 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

हरियाणा के जींद की बेटी मानसी लाठर ने गोल्ड मेडल जीतकर गांव का नाम रोशन कर दिया है। 
 
हरियाणा की बेटी मानसी लाठर ने चमकाया देश का नाम, अंडर 17 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
WhatsApp Group Join Now

Mansi Lathar: हरियाणा के जींद की बेटी मानसी लाठर ने गोल्ड मेडल जीतकर गांव का नाम रोशन कर दिया है। जुलाना क्षेत्र के लजवाना कलां गांव की मानसी लाठर  ने जॉर्डन के ओमान में अंडर 17 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में फाइनल मैच जीत देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है। मानसी ने प्रतिद्विंदी खिलाड़ी पर एकतरफा जीत हासिल की है। 

मानसी लाठर के ताऊ सतीश पहलवान ने बताया कि मानसी बचपन से ही खेलों के प्रति जागरूक रही है। मानसी लाठर के परिवार में तीन कुश्ती के कोच हैं। मानसी के पिता जयभगवान लाठर सांई के कोच हैं और 20 बार इंडिया पुलिस के मेडलिस्ट रहे हैं और अनेकों बार के अंतरराष्ट्रीय पहलवान रहे हैं। स्वेच्छा से सीआरपीएफ से एएएसपी के पद से सेवानिवृति ली थी।


 

बच्चों के भविष्य को देखते हुए उन्होंने साई के कोच के रूप में कार्य कर रहे हैं। मानसी लाठर के परिवार ने चार राष्ट्रीय तीन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देश को दिए हैं। मानसी लाठर की माता सीमा लाठर भी कोच हैं, जोकि खिलाड़ियों को तरासने का काम कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि उनके दादा फूला नंबरदार का सपना रहा है कि उनकी बेटी विदेशों में खेलकर परिवार का नाम रोशन करें। इसी सपने को पूरा करने के लिए परिवार के सदस्यों ने एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए उसे सपने को पूरा किया। उन्होंने बताया कि गांव पहुंचने पर विजेता खिलाड़ी का जोरदार स्वागत किया जाएगा।