हरियाणा के झज्जर में युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद हुई घटना
Mar 3, 2025, 21:38 IST

WhatsApp Group
Join Now
हरियाणा के झज्जर जिले में बड़ी वारदात हुई है। यहां रविवार रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह उसका शव गांव में नहर के पास खेतों में पड़ा मिला। बता दें कि बीती शाम को वह एक युवक के साथ घर से गया था। इसके बाद लौटा नहीं। रात को परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दुजाना थाने में दर्ज कराई तो जांच में पता चला की उसकी हत्या कर दी गई है। जिसका शव खेतो में पड़ा मिला। मृतक की पहचान महराणा गांव के निवासी मोहित के रूप में हुई है।
सूचना के बाद DCP लोगेश कुमार और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। मोहित की करीब एक साल पहले शादी हुई थी। वह इकलौता बेटा था व उसकी एक छोटी बहन है।
बता दें ही हत्यारों ने मोहित को बुलाने के लिए एक युवक घर जाता है। जिसकी वीडियो घर के पास लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई है। मोहित घर के बाहर खड़ा था। इस बीच एक युवक उसके पास आता है। वह मोहित के कान में कुछ कहता है। कुछ देर दोनों के बीच बातचीत होती है। युवक उसको एक तरफ चलने के लिए इशारा करता है। मोहित कुछ सोचता है और इसके बाद वह उसके साथ चला जाता है। यह मोहित का आखिरी वीडियो है। परिजन मोहित को बुला कर ले गए युवक को नहीं पहचानते हैं।