रोहतक स्टेशन पर पुलिस को देख भागा युवक, पकड़े जानें पर हुआ खुलासा
Feb 13, 2025, 17:48 IST

WhatsApp Group
Join Now
Haryana के Rohtak रेलवे स्टेशन पर एक युवक के पास इतना कैश मिला कि पुलिस के भी होश उड़ गए। दरअसल, बुधवार को रूटीन चेकिंग के लिए एएसआई संदीप राठी और सिपाही नीरज कुमार प्लेटफार्म पर निकले थे। इस दौरान उन्होंने एक युवक को देखा, जो उन्हें देखकर भागने लगा। उन्हें शक हुआ तो युवक का पीछा किया और पकड़ा। युवक की तलाशी ली तो पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए।
युवक के पास बैग से 100, 200 और 500 रुपये के नोटों के कई बंडल मिले। आनन-फानन उन्होंने अधिकारियों को भारी भरकम कैश मिलने की सूचना दी। 89.5 लाख रुपये कैश मिलने के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है।
रेलवे पुलिस के मुताबिक, युवक से पूछताछ की, लेकिन उसने अभी तक कुछ नहीं बताया है कि वह कहां से लाया और कहां पर इस रकम को ले जा रहा था। युवक की पहचान रोहतक निवासी एसके गर्ग के रूप में हुई है। पुलिस ने इस घटना की सूचना आयकर विभाग को दी।