हरियाणा में शेयर मार्केट में पैसा कमाने का झांसा देकर ठगी, युवक ने गंंवा दिए 1 करोड़ 23 लाख रूपए

 
हरियाणा में शेयर मार्केट में पैसा कमाने का झांसा देकर ठगी, युवक ने गंंवा दिए 1 करोड़ 23 लाख रूपए
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के रोहतक में पुलिस ने शेयर मार्केट में पैसा कमाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही आरोपियों के पास से 57 हजार रुपए और वारदात में इस्तेमाल फोन भी बरामद किए है। 

जानें क्या है मामला ? 
जानकारी के अनुसार सुधीर नाम के युवक ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी। उसने बताया कि वह रोहतक के खरावड़ स्थित कंपनी में काम करता है। इसी साल 27 जुलाई को रकुल नाम के शख्स ने उसके फोन पर शेयर मार्केट में निवेश से संबंधित मैसेज भेजा। इसके बाद 1 अगस्त को रकुल ने किसी दूसरे नंबर से व्हट्सएप के जरिए उसे शेयर मार्केट में निवेश करने का फार्म भेज दिया। 


सुधीर ने बताया कि फॉर्म भरने के बाद उसकी साक्षी नाम की युवती से मोबाइल पर बात हुई। युवती ने उसे फॉयरस सिक्योरिटी प्राइवेट लिमटेड में रूपए निवेश करने के बारे में बताकर एक ग्रुप में Add कर लिया। इसके बाद विडियो कॉल पर गौरव नाम के युवक से उसकी बात हुई। 

1 करोड़ 23 लाख 50 हजार रुपये किए ट्रांसफर 
उसने उसे एक लिंक भेजा और कुछ कंपनियों के बारें में बताया। सुधीर ने भेजे गए लिंक से अलग-अलग बैंक अकाउंट में कंपनी के नाम से एक करोड़ 23 लाख 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। आरोपियों ने फिर सुधीर को 30 लाख रुपए का लोन लेने के बारे में कहा और लोन के नकली कागजात भेज दिए।

4 आरोपी पहले हो चुके है गिरफ्तार 

सुधीर ने निवेश की गई राशि निकालनी चाही तो नहीं निकली। ऐसे में उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया। इस मामले में पुलिस पहले ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अब पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान यूपी के बरेली निवासी अमान, नईम और शाहिर रुप में हुई है। पुलिस ने आरोपियो के पास से 57 हजार 500 रुपए और वारदात में प्रयोग किया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।