हरियाणा के झज्जर में गाड़ी को कर रहा था बैक, युवक ही हुई दर्दनाक मौत
Feb 26, 2025, 16:59 IST

WhatsApp Group
Join Now
हरियाणा में एक और बड़ा हादसा सामने आया है। यहां झज्जर जिले में एक कंपनी में गाड़ी लेकर आए ड्राइवर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, यहां देर रात कंपनी में काम के दौरान एक पिकअप गाड़ी की टक्कर के कारण मौत हुई है। पुलिस को मिली शिकायत के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
बता दें कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के निवासी सोनू के रूप में हुई है। मृतक के चाचा अशोक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका भतीजा सोनू अपने मालिक की कैंटर गाड़ी चलाता है। जो वह बीती रात भी वेयर हाउस में आया था। उसने बताया एक पिकअप गाड़ी के ड्राइवर ने पीछे करते समय बिना देखे तेज चलाकर सोनू को टक्कर मार दी। जिसके कारण सोनू की मौत हुई है।
जिसके बाद पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस इसे गैरइरादतन हत्या या साजिशन हत्या के रुप में भी देख रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।