हरियाणा के युवक की फिर हुई विदेश में मौत, 4 दिन बाद आने वाला था इंडिया

4 दिन बाद भारत आना था
जानकारी मिली है कि संटी को 4 दिन बाद ही उसे भारत लौटना था। घर में संटी की शादी की बात चल रही थी। उसे भारत आने के बाद लड़की देखने के लिए जाना था। घर में इकलौते कमाने वाले संटी की मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है
बता दें कि वह फोन पर अपनी मां सोमा देवी, भाभी हर्षदीप कौर और भतीजी रहमतप्रीत कौर से बात कर रहा था। बात करते-करते अचानक संटी के हाथ और पैर सुन्न हो गए। उसकी चीख निकली और फोन में आवाज आनी बंद हो गई।परिवार के लोगों ने उसके दोस्तों को घटना के बारे में बताया। इसके बाद उन्होंने करीब 23 बार लगातार संटी को कॉल किया, लेकिन किसी ने कॉल नहीं उठाई। उन्होंने मैसेज भी भेजे, लेकिन कोई रिप्लाई नहीं आया।
बता दें कि संटी का शव मंगाने के लिए उन्होंने सभी से गुहार लगाई, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की। उन्होंने कर्ज लेकर उसे पुर्तगाल भेजा था। संटी की कमाई से ही परिवार का पालन-पोषण हो रहा था। आखिर में उन्होंने रिश्तेदारों और लोगों से कर्ज लेकर उसकी डेड बॉडी भारत मंगाई।