हरियाणा में युवक की बेरहमी से हत्या, छाती और गर्दन पर किया चाकू से वार
हरियाणा के रोहतक में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। सोमवार सुबह काहनौर गांव के पटवाखाने के पास ग्रामीणों को खून से लथपथ शव पड़ा हुआ मिला। युवक की छाती और गर्दन पर चाकू से वार के निशान थे।
सूचना मिलते ही कलानौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची औज जांच शुरु कर दी। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया।
मृतक की पहचान काहनौर गांव निवासी निहाल सिंह के रूप में हुई है। निहाल रविवार शाम 6 बजे घर से बाहर निकला था। वह अपने घर का इकलौता बेटा था। कुछ दिन पहले निहाल के ताऊ का निधन हो गया था।
चौकी इंचार्ज बोले- रंजिश की बात सामने नहीं आई
काहनौर पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश कुमार के अनुसार सोमवार सुबह युवक की हत्या की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी। मृतक की पहचान काहनौर निवासी निहाल सिंह के रूप में हुई। प्राथमिक जांच के मुताबिक तेजधार हथियार से निहाल सिंह की हत्या की गई है।
मृतक के परिजनों से पूछताछ में किसी के साथ कोई रंजिश सामने नहीं आई। फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मर्डर की कार्रवाई कर रही है।