हरियाणा में युवती पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, सामने आई ये बड़ी वजह

 हरियाणा में युवती पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, सामने आई ये बड़ी वजह 
 
 हरियाणा में युवती पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, सामने आई ये बड़ी वजह 
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के गुरुग्राम में युवती पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोहना पुलिस ने आरोपी को उसके गांव खेड़ला से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जितेश के रूप में हुई है। 

24 नवंबर को होनी थी शादी

जानकारी के मुताबिक सोहना के गांव खेड़ला में रहने वाली युवती की 24 नवंबर को शादी होनी थी। पूरा परिवार धूमधाम से शादी की तैयारियों में जुटा था। इसी बीच बीते रविवार को युवती के पड़ोस में रहने वाला लड़का जितेश अचानक घर में घुस गया।

युवती पर तेजधार चाकू से किया वार 

इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता आरोपी ने युवती पर तेजधार चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने युवती पर एक बाद एक 10 से 12 बार वार किया और फरार हो गया। खून से लथपथ युवती को परिजन गंभीर हालत में बादशाहपुर के निजी अस्पताल में ले गए। जहां पर युवती को आईसीयू वार्ड में दाखिल कराया गया है। 

पुछताछ में हुआ चौकानें वाला खुलासा

वहीं पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि युवती और उसके परिवार से उसकी पुरानी रंजिश थी। जिसके चलते वह उसके भाइयों पर हमला करने गया था, लेकिन सामने उसे देखकर उसने उस पर हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस वारदात में इस्तेमाल किए गए चाकू को बरामद करेगी।