'वो मुझे मारकर मेरे टुकड़े करने वाली थी, अगर मैं उसे नहीं मारता तो वो मुझे मार देती'... GF की लाश को काटने वाले BF के सुसाइट नोट में हुआ खुलासा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो मुक्ति रंजन रॉय ने अपने सुसाइड नोट ये बात कबूल की है कि उसने 2 और 3 सितंबर की रात को महालक्ष्मी गला घोंट दिया था। इसके बाद वह सुबह बाजार से एक तेज धारदार हथियार खरीदकर लाया और घर लौटकर उसने वॉशरूम में महालक्ष्मी शव को टुकड़ों में काट दिया था और फिर इन टुकड़ों को फ्रिज में भर दिया था।
खबरों की मानें, तो मुक्ति राय ने अपने सुसाइट नोट में ये भी लिखा है कि उसने अपने छोटे भाई के साथ मिलकर पहले टॉयलेट को एसिड से साफ भी किया और इसके बाद दोनों उड़ीसा भाग गए।
खबरों की मानें, तो सुसाइड नोट में यह भी दावा किया गया कि महालक्ष्मी ही मुक्ति राय रंजन को मारना चाहती थी और उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने एक काला सूटकेस भी खरीदा था।कहा जा रहा है कि मुक्ति रंजन रॉय ने नोट में लिखा था, “उसका (महालक्ष्मी) का इरादा उसे मारने के बाद उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े करना और उन्हें सूटकेस में डालकर फेंक देना था। अगर मैंने उसे नहीं मारा होता, तो महालक्ष्मी ने मुझे मार देती और मेरे शव को फेंक दिया होता। मैंने अपनी आत्मरक्षा में उसे मार डाला।”