Mahakumbh Viral Girl Monalisha: महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा को मिल गया बॉलिवुड का ऑफर, फिल्म का नाम आया सामने

Maha kumbh Viral Girl Monalisa: महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली लड़की जिसने रातों रात सोशल मीडिया हिला कर रख दिया, जो अचानक से सोशल मीडिया सेंसेशनल बन गई वह मोनालिसा अब बॉलिवुड में कदम रखने जा रही है. महाकुंभ में भगवान भोलेनाथ की मोनालिसा पर ऐसी कृपा हुई की ये लड़की अब सेलिब्रिटी बन गई हैं। उनकी पहली फिल्म इसी साल रिलीज भी हो जाएगी जिसमें वो लीड रोल में नजर आने वाली हैं।
निर्देशक सनोज मिश्रा ने दिया चांस
जानकारी के लिए बता दें कि मोनालिसा की खूबसूरती को देख हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्देशक सनोज मिश्रा ने उन्हें फिल्म के लिए सिलेक्ट कर लिया। सनोज ने फिल्म का नाम भी बता दिया है, बता दें कि मोनालिसा अब सनोज मिश्रा की “द डायरी ऑफ मणिपुर” में नजर आने वाली हैं।
खरगोन के महेश्वर की रहने वाली मोनालिसा भोसले ने फिल्म साइन कर ली है और वो फिल्म में मेन रोल में हैं खास बात ये है की इस मूवी में मोनालिसा के साथ ही अमित राव भी डेब्यू करने वाले हैं।
लंदन में होंगी शूटिंग
कुंभ से चर्चा में आई मोनालिसा 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में मेन लीड निभाएंगी; फरवरी से मणिपुर, दिल्ली और लंदन में शूटिंग करेंगी
Monalisa will soon be a movie star!
— Sneha Mordani (@snehamordani) January 30, 2025
She gets a film offer... Writer-director Sanoj Mishra signed her for The Diary of Manipur.#MonaLisa #Film #Sanojmishra #TheDiaryofManipur pic.twitter.com/4d6ETk8pKT