Mahakumbh Update: महाकुंभ में मची भगदड़, सारे शाही स्नान हुए रद्द

Mahakumbh Update: आज मौनी अमावस्या है, आज का दिन कुंभ में स्नान के लिए बेहद खास है, लेकिन कुंभ से एक बड़ी बुरी खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक, देर रात महाकुंभ में भगदड़ मच गई जिसमें करीब 23 लोगों के मरने की खबर सामने आई है. जानकारी के है कि आज के स्नान के लिए डायवर्जन किए गए घाटों पर लोग जाना नहीं चाह रहे थे। सभी को संगम पर स्नान करना था। जिसकी वजह से एक ही जगह पर ओवर क्राउडिंग हो गया और भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई।
NSG हुए तैनात
बता दें कि स्थिती इतनी भयावह थी के वहां संगम पर भगदड़ के बाद NSG कमांडो ने मोर्चा संभालना पड़ा। कमांडो ने जेटी के आस-पास को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही शहर की सड़कों पर जिन सुरक्षा जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी, उन्हें अब संगम की ओर भेजा गया है। संगम पर भीड़ को देखते हुए सुरक्षा जवानों को बढ़ाया जा रहा है।
बता दें कि प्रयागराज के संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे भगदड़ मच गई। वहां पर स्वरूपरानी अस्पताल में मौजूद अखबर दैनिक भास्कर रिपोर्टर के मुताबिक अब तक 14 शव पोस्टमॉर्टम के लिए लाए जा चुके हैं। वहीं खबर है कि अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है
शाही स्नान हुए रद्द
बता दें कि भगदड़ के बाद प्रशासन के अनुरोध पर सभी 13 अखाड़ों ने आज मौनी अमावस्या का अमृत स्नान रद्द कर दिया है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा- संगम नोज पर अधिक भीड़ के कारण यह फैसला किया गया है।
जानकारी है कि संगम क्षेत्र में भगदड़ की घटना के बाद अमृत स्नान का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है, आज कोई भी अखाड़ा अमृत स्नान नहीं करेगा,
अखाड़ों ने अपने जुलूस भी वापस शिविरों में बुला लिए हैं, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने इसकी जानकारी दी.