मैडम जी मैं पढ़ना चाहती हूं, मेरे पिता मेरी शादी करवाना चाहते हैं... जब बाल विवाह निषेध अधिकारी के दफ्तर पहुंची नाबालिग लड़की, अपने पापा पर लगाए ये आरोप

हरियाणा के पानीपत में  एक नाबालिग लड़की ने बाल विवाह निषेध अधिकारी के दफ्तर पहुंचकर अपनी शादी रुकवाने के लिए मदद मांगी।
 
मैडम जी मैं पढ़ना चाहती हूं, मेरे पिता मेरी शादी करवाना चाहते हैं... जब बाल विवाह निषेध अधिकारी के दफ्तर पहुंची नाबालिग लड़की, अपने पापा पर लगाए ये आरोप
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के पानीपत में  एक नाबालिग लड़की ने बाल विवाह निषेध अधिकारी के दफ्तर पहुंचकर अपनी शादी रुकवाने के लिए मदद मांगी। खबरों की मानें, तो नाबालिग ने कहा कि मैडम जी... मैं 12वीं की छात्रा हूं और मैं पढ़ना चाहती हूं, लेकिन मेरे पिता मेरी जबरदस्ती शादी करवा रहे हैं, उन्होंने स्कूल से भी मेरा नाम कटवा दिया है, लेकिन मैं शादी नहीं करना चाहती...।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला सनौली थाना क्षेत्र का है। यहां  महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता ने बताया कि उसके पास कार्यालय में 26 सितंबर को एक नाबालिग लड़की आई थी। उसने बताया कि उसकी उम्र महज 17 साल है। जब वह छह महीने की थी, उसी दौरान उसकी मां की मौत हई थी गई। वहीं उसके पिता ने कुछ साल पहले दूसरी शादी कर ली। वह कुरुक्षेत्र में रहते हैं और उसके दादा-दादी ही उसका पालन-पोषणा किया है। 

अधिकारी ने आगे कहा कि लड़की ने बताया कि वह गांव के ही सरकारी स्कूल में कक्षा 12वीं में पढ़ रही थी, लेकिन कुछ माह पहले पिता ने उसका नाम कटवा दिया और उसे कुरुक्षेत्र ले गया। जहां पर उसकी जबरदस्ती शादी करना चाहते हैं। वहीं कैथल निवासी एक युवक से उसकी शादी भी फिक्स कर दी है और पांच अक्टूबर 2024 को शादी होगी, इसके कार्ड भी छपवा दिए गए है। हालांकि, वह लड़की शादी नहीं करना चाहती और आगे पढ़ना चाहती है। 


खबरों की मानें, तो पिता का कहना है कि उसकी बेटी जो आरोप लगा रही है, वो बेबूनियाद है। स्कूल के प्रिंसिपल ने ही फोन कर उसकी बेटी की गतिविधियों के बारे में बताया। जिसके बाद से उसे स्कूल भेजना बंद कर दिया है और उसके बाद उसे कुरुक्षेत्र अपने साथ ले आए। पिता ने ये भी बताया कि उसकी बेटी का एक युवक से प्रेम संबंध चल रहा है, जिसके साथ वह एक बार भाग भी गई थी और इसकी शिकायत भी उन्होंने थाने में दी थी। फिलहाल, लड़की की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।