LPG Price Hike: देश में 1 अक्टूबर से इतने रुपए महंगा हुआ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर, जानें नई कीमतें

भारत में LPG के दामों पर ब्रेक नहीं लग रहा है। पिछले तीन महीनों में सिलेंडर 94 रुपये महंगा हुआ है।
 
lpg price,lpg cylinder price,lpg gas cylinder price,lpg price hike,gas cylinder price,lpg gas price,lpg cylinder price today,lpg new price,lpg gas cylinder price hike,lpg cylinder price hike,gas cylinder price today,lpg gas price today,price,new lpg price,lpg price cut,lpg price today,petrol price,diesel price,gas new price,lpg gas cylinder price today,lpg price increase,lpg price hike 1 june,lpg cylinder price cut,lpg price up
WhatsApp Group Join Now
LPG Price Hike: भारत में LPG के दामों पर ब्रेक नहीं लग रहा है। पिछले तीन महीनों में सिलेंडर 94 रुपये महंगा हुआ है। दरअसल, हर महीने की पहली तारीख को कई रूल चेंज होते हैं और ऑयल मार्केटिंग कंपनियां LPG के दामों में बदलाव करती है। आज से शुरू हो रहे अक्टूबर महीने के पहले दिन भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों संशोधन किया गया है। 

खबरों की मानें, तो ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इस बार भी 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है। ये लगातार तीसरी महीना है, जब कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाई गई हैं। जबकि, घरेलू सिलेंडर की कीमत स्थिर बनी हुई है। जुलाई महीने में इसकी कीमत घटी थी। हालांकि, फिर अगस्त, सितंबर और अब अक्टूबर में लगातार सिलेंडर महंगा हुआ है। इन तीन महीनों की बात करें तो 19 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमत 94 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ी है। 

एक अक्टूबर को लागू नई कीमतें देखें को एक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 48.50 रुपये का इजाफा हुआ है। ऐसे में अब सिलेंडर की कीमत 1740 रुपये हो गई है, जो पहले 1691.50 रुपये थी। यह नए रेट 1 अक्टूबर 2024 से लागू हो गए हैं।