Loksabha Election: हरियाणा में पीएम की रैली को लेकर प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा के लिए किए ये खास इंतजाम

हरियाणा में लोकसभा चुनावों को लेकर तैयारियां जोरों पर है। प्रदेश में 25 मई को मतदान होना है। इसके लिए सभी पार्टियों ने प्रचार शुरू कर दिया है। 
 
 हरियाणा में पीएम की रैली को लेकर प्रशासन अलर्ट
WhatsApp Group Join Now

Loksabha Election 2024:  हरियाणा में लोकसभा चुनावों को लेकर तैयारियां जोरों पर है। प्रदेश में 25 मई को मतदान होना है। इसके लिए सभी पार्टियों ने प्रचार शुरू कर दिया है। इसी बीच 18 मई को पीएम मोदी हरियाणा में पहुंचने वाले है। 

पीएम अंबाला में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं पीएम की रैली को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही है। पीएम की रैली के लिए जर्मन हैंगर तकनीक से एल्युमीनियम का विशेष पंडाल भी बनाया जा रहा है, ताकि इस रैली को पूरी तरह से सफल बनाया जा सके। ऐसे में अगर पीएम मोदी की रैली के दौरान बारिश आती है, तो एक बूंद भी पंडाल के अंदर नहीं जा पाएगी। 

अंबाला के पुलिस लाइन मैदान में पीएम मोदी की रैली होगी। बताया जा रहा है कि पीएम की रैली के लिए इसके लिए जर्मन हैंगर तकनीक से वहीं इस पर जिला मजिस्ट्रेट का कहना है कि सुरक्षा को लेकर शहर में धारा-144 के आदेश जारी किए गए हैं। पूरे जिले को नो फ्लाइंग जोन एरिया और रेड जोन घोषित किया गया है। इसके साथ ही पीएम की रैली को लेकर सुरक्षा के और भी कई खास इंतजाम किए गए है। अंबाला में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के साथ ही रैली स्थल की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए अतिरिक्त फोर्स बुलाई गई है। 

इस दौरान मंच और जनता दीर्घा के बीच करीब 60 फीट जगह खाली रहेगी। 40 फीट का डी बनाया जाएगा। पीएम मोदी के रैली स्थल पर ही हेलीपैड की व्यवस्था रहेगी। स्वास्थ्य विभाग, दमकल समेत टीम मौके पर रहेंगी। रैली स्थल में बैठने के लिए करीब 20 हजार कुर्सियां लगाई जाएंगी। भाषण देखने और सुनने के लिए एलईडी लगाई जाएंगी।