कश्मीर में शहीद हुआ पानीपत के शेरा गांव का लाल, आंतकियों से मुठभेड़ में लगी माथे में गोली, 3 महीने बाद थी शादी

 
javan shaeedd
WhatsApp Group Join Now

Haryana Javan Shaheed: श्रीनगर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान पानीपत का जवान शहीद हो गया। पानीपत के गांव शेरा का लाल सत्यजीत महज 25 वर्ष की उम्र में देश के लिए वीरगति को प्राप्त हुए। जवान के माथे और पैर पर गोली लगी है।

सत्यजीत के शव को श्रीनगर से हेलिकॉप्टर से दिल्ली भेजा गया है। सेना की ओर से पानीपत प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है। बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ शहीद सत्यजीत कंधोल के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार होगा।

सत्यजीत की करीब दो महीने बाद 5 अप्रैल को शादी होनी थी। जिसको लेकर घर में तैयारियां चल रही थी। पिता सज्जन सिंह ने बताया कि सत्यजीत 6 साल पहले स्पोर्टस कोटे से सेना की आरआर राइफल बटालियन में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे। वह दो साल पहले हवलदार के पद पर पदोन्नत हुए थे। भर्ती होने से पहले उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर भी कई मेडल जीते थे। पिता बताते हैं कि चूंकी 2 महीने बाद शादी थी इसलिए सत्यजीत शॉपिंग के लिए छुट्टी पर घर आए थे और 9 फरवरी को ही वो अपनी छुट्टियां खत्म कर ड्यूटी पर लौटे थे।