जल्द Roadways बस ड्राइवर थामेंगे एंबुलेंस का स्टेरिंग, स्वास्थ्य विभाग रोडवेज से की ये मांग

 
जल्द Roadways बस ड्राइवर थामेंगे एंबुलेंस का स्टेरिंग, स्वास्थ्य विभाग रोडवेज से की ये मांग
WhatsApp Group Join Now

एंबलेंस चालकों की कमी से जुझ रहे स्वास्थ्य विभाग ने हिसार रोडवेज हेडक्वाटर से रोडवेज चालकों की अवधि बढ़ाने की मांग की है। ऐसे में साफ है कि मांग मंजूर हुई तो रोडवेज बस चालक अब एंबुलेंस का स्टेरिंग थामेंगे। इसकी वजह जिले में पोलियो व वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाना है। हिसार व सिरसा जिले में ही रोडवेज चालकों की अवधि नहीं बढ़ाई गई है। प्रदेश के बाकी जिलों में रोडवेज चालकों की अवधि बढ़ाकर 31 मार्च कर दी गई है। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग हेडक्वार्टर से बात करेगा। इस बारे में डिप्टी सीएमओ डा. जितेंद्र शर्मा ने भी सीएमओ से बात की है। इसका कारण है कि स्वास्थ्य विभाग के पास पहले से ही चालकों की कमी है। अगर चालक नहीं मिले तो एंबुलेंस नहीं चल पाएगी।

बसों को संचालन मुश्किल

तीसरी लहर में कोरोना केस बढ़ते देख स्वास्थ्य विभाग ने रोडवेज से चालकों की मांग की थी, क्योंकि विभाग के पास एंबुलेंस खड़ी थी। मगर उनको कोई चलाने वाला नहीं था। कोविड में मरीजों तक एंबुलेंस की सुविधा पहुंचानी आवश्यक थी। ऐसे में रोडवेज पंचकूला हेडक्वार्टर से 28 चालक स्वास्थ्य विभाग को देने के आदेश हुए थे। हालांकि, विभाग ने रोडवेज से अन्य चालकों की भी मांग की थी। मगर हेडक्वार्टर ने और चालक देने से मना कर दिया था, क्योंकि इससे रोडवेज को परेशानी झेलनी पड़ती। बसों का संचालन मुश्किल होता।

28 फरवरी को अंतिम समय

रोडवेज की ओर से स्वास्थ्य विभाग को यह चालक दो माह के लिए दिए गए थे। इनका समय 28 फरवरी को अंतिम समय है। इसके बाद विभाग को रोडवेज को वापस लौटाने है। अभी तक विभाग के पास चालकों को वापस लौटाने के कोई ओदश नहीं आए है।

चालकों के अभाव में खड़ी रहेंगी एंबुलेंस

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अब पोलियो अभियान भी चलाना है। दूसरी ओर सैंपलिंग व वैक्सीनेशन का काम भी चल रहा है। ऐसे में चालकों के अभाव में यह सभी काम प्रभावित होगा। पहले की तरह ही एंबुलेंस चालकों के अभाव में खड़ी रहेगी। विभाग के पास स्वीकृत पद के अनुसार 50 प्रतिशत पद खाली पड़े है। अब एंबुलेंस की सुविधा समय पर आमजन को मिल रही है। हेडक्वार्टर से वैक्सीन लाने में भी चालक की जरूरत होती है।

27 फरवरी से 31 मार्च तक चलेगा पोलियो अभियान

जिले में स्वास्थ्य विभाग का 27 फरवरी से 31 मार्च तक पोलियो अभियान चलाएगा। इसमें जीरो से पांच साल तक के 2 लाख 11 बच्चों को पोलियाे की दवा पिलाई जाएगी। विभाग चालकों की ड्यूटी लगाने में लगा है।