कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में अब नकल पर लगेगी नकेल, एक करोड़ का नकल रोकने वाला सॉफ्टवेयर खरीदा

 
कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में अब नकल पर लगेगी नकेल, एक करोड़ का नकल रोकने वाला सॉफ्टवेयर खरीदा
WhatsApp Group Join Now

Chaupal tTV, Kurukshetra

कोरोना महामारी के कारण हो रही ऑनलाइन परीक्षाओं में अब नकलचियों पर केयू प्रशासन सॉफ्टवेयर के माध्यम से नजर रखेगा। लाखों विद्यार्थियों की ऑनलाइन परीक्षा लेने के लिए और इसमें होने वाली नकल पर नकेल लगाने के लिए कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने एक करोड़ की कीमत का सॉफ्टवेयर खरीदा है। ताकि ऑनलाइन परीक्षाओं के दौरान विद्यार्थी अपने घर पर बैठकर भी नकल न कर सकें।

In the online examinations being held due to the Corona epidemic, the KU administration will now monitor the copycats through software. Kurukshetra University has bought software worth one crore to take online examination of lakhs of students and to check the copying in it. So that during the online examinations, students can not copy even sitting at their home.

घर बैठे परीक्षा देने के ऊपर नकल करने को लेकर कई तरह के सवाल भी उठे, इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब केयू प्रशासन द्वारा नकल पर लगाम लगाने के लिए शानदार कदम उठाया गया है। दरअसल, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन परीक्षा के दौरान नजर रखने के लिए एक सॉफ्टवेयर कंपनी को टेंडर दिया है।

इस नए हाइटेक सिस्टम के तहत विद्यार्थी परीक्षा के दौरान अगर कुछ देर भी कैमरे से दूर होगा तो सॉफ्टवेयर तुरंत इस बारे में बता देगा। सॉफ्टवेयर का प्रयोग पहले दूरवर्ती परीक्षाओं में किया जाएगा।

गौरतलब हो कि 16 जुलाई से कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की पीजी कक्षाओं की परीक्षाएं और 22 जुलाई से दूरवर्ती, प्राइवेट, एडिशनल और इंप्रूवमेंट की परीक्षाएं शुरू हो चुकी है। ये सभी परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में संपन्न की जा रही है और सभी परीक्षार्थियों पर नकल रोकने वाले हाईटेक सिस्टम द्वारा नजर बनाए जा रही है।

हालांकि इस सत्र में पूरी तरह इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग नहीं किया जा रहा है इसके विकल्प में कॉलेज प्रशासन द्वारा वेबकैम या जूम मीटिंग का सहारा लिया जा रहा है। लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के लिए उठाया गया यह कदम सराहनीय है।

केयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने कहा कि विवि प्रशासन नकल मुक्त ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि सॉफ्टवेयर वेबकैम की मदद से विद्यार्थियों पर पूरी तरह नजर रखेगा। कुलपति के निर्देशानुसार ऑनलाइन परीक्षाओं को बेहतर तरीके से लेने की योजना बनाई गई है।