हरियाणा के चुनाव प्रचार में उतरेगी कुमारी सैलजा, 26 से शुरु करेंगी प्रचार, सिरसा में भी कई जनसभाएं होगी
हरियाणा में कांग्रेस की गुटबाजी के बीच अब कुमारी सैलजा चुनावी दंगल में उतरने वाली है। इसके लिए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीटर के जरिये जानकारी दी है।
उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि सिरसा से लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा 26 तारीख को चुनाव प्रचार में उतरेगी। बताया जा रहा है कि कुमारी सैलजा सिरसा में भी चुनाव प्रचार करेगी।
आज नरवाना में कांग्रेस प्रत्याशी, श्री सतबीर दबलैन के लिए 22 जनसभाओं को संबोधित करूँगा। पूरे ज़िले व हरियाणा में कांग्रेस की जीत का परचम फहरायेंगे।
आज नरवाना में कांग्रेस प्रत्याशी, श्री सतबीर दबलैन के लिए 22 जनसभाओं को संबोधित करूँगा। पूरे ज़िले व हरियाणा में कांग्रेस की जीत का परचम फहरायेंगे।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 23, 2024
सांसद व बड़ी बहन कुमारी सेलजा @Kumari_Selja भी नरवाना में 26 तारीख़ को 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगी व कांग्रेस के लिए प्रचार…
सांसद व बड़ी बहन कुमारी सेलजा भी नरवाना में 26 तारीख़ को 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगी व कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगी।
श्री RahulGandhi व श्री kharge जी के नेतृत्व में कांग्रेस लड़ेगी, जीतेगी व हरियाणा के सपनों को साकार करेगी।