Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा का बड़ा बयान, बोलीं- मैं तो लड़ूंगी विधानसभा चुनाव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा का कहना है कि वह पार्टी की अनुशासित सिपाही हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस हाईकमान के आदेश पर ही उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा था और अब हाईकमान की परमिशन से विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगी।
खबरों की मानें, तो सैलजा कुमारी ने ये भी कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए मजबूत होकर जनता के हक के लिए लड़ाई लडेंगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा दीपक बाबरिया का बयान अधूरा है। उन्होंने कहा है कि कोई सांसद विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगा, लेकिन, अगर कोई लड़ना चाहता है तो वो हाईकमान से अनुमति ले।
वहीं, राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि वह पहले ही यह कह चुके हैं कि कांग्रेस हाईकमान जो तय करेगा, उसी के हिसाब से फैसला लेंगे।
बता दें कि हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कल एक बयान जारी किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि किसी भी लोकसभा और राज्यसभा सांसद को विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं दिया जाएगा। सांसद विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। यह फैसला कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में लिया गया था। इसके बाद भी अगर कोई सांसद चुनाव लड़ना चाहता है तो उसे पार्टी अध्यक्ष से परमिशन लेनी होगी।