हरियाणा के असंध में कुमारी सैलजा ने दिया 7 मिनट का भाषण, राहुल गांधी के बाद लिया भुपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम, क्या खत्म हो गई नाराजगी?
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद कुमारी सैलजा के बीच की लड़ाई शायद खत्म हो रही है। करनाल में राहुल गांधी की चुनावी रैली के दौरान दोनों एक साथ नजर आएं। ये ही नहीं कुमारी सैलजा ने अपने भाषणा में राहुल गांधी के साथ भूपेंद्र सिंह हुड्डा का भी नाम लिया।
दरअसल, कांग्रेस सांसद और हरियाणा में कांग्रेस का दलित चेहरा मानी जाने वाली कुमारी सैलजा (Kumar Selja) ने टिकट वितरण और हुड्डा गुट की टिप्पणियों से तंग आकर चुनावी प्रचार से दूरी बना ली थी।
वह करीब 13 दिन बाद चुनाव प्रसार के लिए निकली हैं। ऐसे में अब प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में सवाल उठ रहा है कि क्या सैलजा की नाराजगी दूर हुई है। हालांकि, कुछ हद तक तो यह माना जा सकता है।
ऐसे इसलिए है कि करनाल के असंध में राहुल गांधी की चुनावी रैली में कुमारी सैलजा ने शिरकत की और उन्होंने मंच से अपना संबोधन भी दिया। इस रैली की खास बात यह रही कि अपने यात्रा के पोस्टरों से हुड्डा को जगह न देने वाली कुमारी सैलजा ने अपने संबोधन में भुपेंद्र सिंह हुड्डा को जगह दी और उनका नाम लिया।
खबरों की मानें, तो कुमारी सैलजा इस रैली में ज्यादा तो नहीं बोली। उन्होंने केवल 5 से 7 मिनट में अपना भाषण खत्म कर लिया। इस दौरान सैलजा बेहद गंभीर मुद्र में ही नजर आईं।
खबरों की मानें, तो कुमारी सैलजा ने मंच से संबोंधन के दौरान जैसे ही अपना भाषण शुरु किया तो सबसे पहले उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिया और इसके बाद उन्होंने भपेंद्र सिंह हुड्डा का भी नाम लिया। जिसके बाद से दोनों गुट काफी खुश हैं।
बता दें कि मंच पर कुमारी सैलजा एक तरफ बैठी थी। वहीं राहुल गांधी बीच में और दूसरी ओर भूपेंद्र सिंह हुड्डा बैठे थे। इससे कांग्रेस ने संदेश दिया कि हुड्डा और सैलजा के बीच सब ठीक हैं और दोनों नेताओं में अब किसी भी तरह की नाराजगी नहीं है।