Haryana Result: हरियाणा में आदमपुर में हारने के बाद रो पड़े कुलदीप बिश्नोई, 57 साल बाद अपनी ही गढ़ में हार गया भजनलाल का परिवार
दरअसल, आदमपुर सीट पर पहली बार 1967 में चौधरी भजनलाल जीते थे। तब से लेकर अब तक इस सीट पर भजनलाल परिवार से ही उम्मीदवार चुनाव लड़ते और जीतते आए हैं। ये ही वजह है कि ये सीट हारने के बाद भजनलाल के परिवार को बड़ा झटका लगा है। इसकिए कल्पना शायद कुलदीप बिश्नोई ने भी नहीं की होगी कि उनका बेटा चुनाव हार जाएगा।
बताया जा रहा है कि कुलदीप बिश्नोई को रोते देखकर समर्थकों ने चौधरी भजनलाल अमर रहे के नारे लगाए। हालांकि, बेटे भव्य बिश्नोई ने कुलदीप बिश्नोई को सांत्वना दी, लेकिन इसके बाद भी वह खुद को भावुक होने से रोक नहीं पाए।
कुलदीप बिश्नोई इतने भावुक हो गए कि समर्थकों को संबोधित भी नहीं कर पाए और माइक में हाथ में लेकर रो पड़े और आंसू पोंछते हुए माइक को पकड़ाकर बैठ गए।
बता दें कि बीजेपी ने कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को दूसरी बार चुनावी मैदान में उतारा था। भव्य बिश्नोई 2 साल पहले यहां से उप-चुनाव जीत गए थे। वहीं इस बार वह कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व IAS चंद्र प्रकाश से हार गए है।
Haryana Adampur seat, Bhajanlal family, Kuldeep Bishnoi, Bhavya Bishnoi