Kisan News: किसानों के लिए खुशखबरी, इस योजना के तहत मिलेंगे 7000 रुपए

 
Kisan News: किसानों के लिए खुशखबरी, इस योजना के तहत मिलेंगे 7000 रुपए
 

Kisan News: पानी बचाने के दृष्टिकोण के अनुरूप, हरियाणा सरकार ने 'मेरा पानी-मेरी विरासत' योजना शुरू की है। इसके तहत धान की जगह अन्य फसल उगाने वाले किसानों को प्रति एकड़ 7,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है. दरअसल, पानी की कमी के कारण हरियाणा में धान की खेती संभव नहीं हो पा रही है, जिसके चलते मुख्यमंत्री की ओर से हरियाणा के किसानों से यह अनुरोध किया गया है.
 

किसानों को उन जगहों पर धान की खेती नहीं करनी चाहिए जहां पानी की कमी हो. इसीलिए हरियाणा सरकार वर्तमान में उन किसानों को इस हरियाणा मेरा पानी मेरी विरासत योजना के माध्यम से वित्तीय सहायता के रूप में 7,000 रुपये प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर रही है जो धान की खेती में धान के बजाय अन्य फसलें बो रहे हैं। इसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के किसानों से जल संरक्षण को बढ़ावा देने की अपील की है.

 

इस योजना के माध्यम से किसानों को फसल विविधीकरण अपनाने के लिए भी प्रेरित किया गया है। इस मेरा पानी मेरी विरासत योजना की सफलता के लिए राज्य सरकार द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिस ग्राम पंचायत में जलस्तर 35 मीटर गहरा है, वहां धान की खेती नहीं की जायेगी. योजना के तहत खेतों में ड्रिप सिंचाई प्रणाली लगाने पर 85% सब्सिडी दी जाएगी।

 

आवश्यक दस्तावेज
पासपोर्ट साइज फोटो
पहचान पत्र
बैंक खाता पासबुक
कृषि भूमि दस्तावेज
मोबाइल नंबर
आधार कार्ड