Kiran Chaudhary: हरियाणा से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुनी गईं किरण चौधरी, 12 में से 9 सीटों पर भाजपा ने किया कब्जा
Kiran Chaudhary: भाजपा नेता किरण चौधरी आखिरकार राज्यसभा सांसद बन गई हैं। उन्हें मंगलवार को राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन ली गई हैं। किरण चौधरी चौधरी ने सीएम नायब सैनी की मौजूदगी में जरूरी औपचारिकताएं पूरी की। इसके बाद रिटर्निंग अफसर साकेत कुमार ने उन्हें राज्यसभा सीट से निर्विरोध सांसद चुने जान का प्रमाण पत्र सौंपा।
दरअसल, रोहतक लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस्तीफा दे दिया था। जिसके चलते हरियाणा में एक राज्यसभा सीट खाली हो गई थी। भाजपा ने 20 अगस्त को उम्मीदवार के तौर पर किरण चौधरी के नाम का ऐलान किया था और 21 अगस्त को सीएम नायब सिंह सैनी समेत बीजेपी के बड़े नेताओं की मौजूदगी में किरण चौधरी ने नामांकन दाखिल किया था।
कांग्रेस की ओर से राज्यसभा की एक सीट के उपचुनाव के लिए कोई उम्मीदवार नहीं उतारा गया। जिसके चलते 28 अगस्त को किरण चौधरी को निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुन लिया गया। किरण चौधरी की निर्विरोध जीत पर मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गजों ने उन्हें जीत पर बधाई दी। इस मौके पर सीएम नायब सैनी, भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता मौजूद रहे।
सभी 12 सीटों में बीजेपी के 9 प्रत्याशी निर्विरोध जीते
बता दें कि राज्यसभा की 12 सीटों पर उपचुनाव में सभी उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए। राजग को 11 पर जीत मिली है। इनमें भाजपा 9, अजीत पवार गुट और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को एक-एक सीट मिली हैं।